बिलासपुर में ‘जनदर्शन’ का आयोजन: उप मुख्यमंत्री अरूण साव को नए साल की बधाई देने लोगों का लगा रहा तांता

छत्तीसगढ़


प्रमोद मिश्रा

रायपुर. 1 जनवरी 2024



उप मुख्यमंत्री अरूण साव के बिलासपुर स्थित निवास कार्यालय में आज जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्हें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनसे मुलाकात करने वालों का लंबा तांता लगा रहा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नए वर्ष में उनकी सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्री साव ने जनदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जिला बिलासपुर द्वारा प्रकाशित वर्ष 2024 के कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया। उन्होंने नए साल की खुशी में रंगीन गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने उप मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। श्री साव ने लोगों को इनके निराकरण का भरोसा दिलाया। समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

 

 

Share
पढ़ें   राजस्थान के कोटा से छात्र पहुँचे बिलासपुर, अभी रहेंगे क्वारंटाइन सेंटर में, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा