पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, मां को भी लगी गोली, डीआरजी के 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 2 जनवरी 2024|छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवंडी के जंगलों से फोर्स सर्चिंग कर लौट रही थी, तभी नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक 6 माह की बच्ची की मौत हो गई है। मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान भी घायल हुए हैं। बीजापुर के एडिशनल एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की क्रॉस फायरिंग में मुतवंडी गांव बच्ची की मौत हुई है। वहीं बच्ची की मां के हाथ में भी गोली लगने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार की सहायता के लिए बीजापुर के एएसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया है।

 

 

 

पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी की सचिव चन्द्रन्ना और टीम के कुछ सदस्यों को गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद आसपास क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ कैंप से बैकअप पार्टी भी रवाना किया गया है। सुबह होने के बाद ही अब ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

Share
पढ़ें   CG में अंधविश्वास के चलते वृद्धा की हत्या : जमीन में गड़ा धन पाने की लालच में चार युवकों ने वृद्धा की ले ली जान, गिधौरी पुलिस ने हत्यारों को भेजा जेल