27 Apr 2025, Sun
Breaking

विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रियों को आवास आबंटित

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 3 जनवरी 2024
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आज विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष तथा केबिनेट मंत्रियों को सरकारी आवास आबंटित कर दिया गया है। आवास आबंटन का आदेश आज यहां मंत्रालय महानदी भवन से गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को शंकर नगर रायपुर सिविल लाईन स्थित ए-1 आवास आबंटित किया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ई-1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाईन रायपुर में आवास आबंटित किया गया है।
इसी तरह उप मुख्यमंत्री अरूण साव को डी-8 सिविल लाईन रायपुर एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को सी-3 सिविल लाईन रायपुर का आवास आबंटित किया गया है। केबिनेट मंत्रियों में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी-5/1 पुराना कमिश्नर बंगला शंकर नगर, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम को सी-5 सिविल लाईन शंकर नगर, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल को बी-5/5 (धरोहर) जेल रोड पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी, वन मंत्री श्री केदार कश्यप को सी-3 एवं सी-4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजा तालाब, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन को सी-4 शंकर नगर, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को सी-2 शंकर नगर, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी को डी-5/9 शंकर नगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को डी-7 एवं डी-8 शंकर नगर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा को डी-5/10 शंकर नगर रायपुर में आवास आबंटित किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को ई-1 सिविल लाईन छत्तीसगढ़ क्लब के पास और जगदलपुर विधायक किरण देव को बी-5/12 सिविल लाईन रायपुर का आवास आबंटित किया गया है।

Share
पढ़ें   अच्छी खबर : देश के राज्यों में सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में, जुलाई माह में देश की औसत बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत रही, तो छत्तीसगढ़ की सिर्फ 0.8 प्रतिशत

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed