9 May 2025, Fri 12:54:50 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. सत्र 1 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार के की नई प्लानिंग सामने आएगी. सरकार इसमें कई बिल ला सकती है.

बीजेपी का कांग्रेस पर तंज
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बजट सत्र बेहद अहम है। छत्तीसगढ़ के लिए हम बेहतर बजट हम पेश करेंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सदन में सवाल पूछने का हक नहीं है। कांग्रेस ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है।

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ की घोषणा की थी, जिसकी कई बड़ी योजनाओं आ सकती है

 

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे CM...जनजातीय गौरव दिवस की होगी शुरुआत...नई औद्योगिक विकास नीति का CM करेंगे शुभारंभ... ढेबर और टुटेजा की रायपुर सेंट्रल जेल में होगी वापसी...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed