छत्तीसगढ़ में 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. विधानसभा की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. सत्र 1 मार्च तक चलेगा. इस दौरान बजट पेश होने के साथ नई सरकार के की नई प्लानिंग सामने आएगी. सरकार इसमें कई बिल ला सकती है.

बीजेपी का कांग्रेस पर तंज
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बजट सत्र बेहद अहम है। छत्तीसगढ़ के लिए हम बेहतर बजट हम पेश करेंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सदन में सवाल पूछने का हक नहीं है। कांग्रेस ने 5 साल तक छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है।

सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी की गारंटी’ की घोषणा की थी, जिसकी कई बड़ी योजनाओं आ सकती है

 

 

Share
पढ़ें   CG VIDEO BREAKING : मां दुर्गा करने जा रहे भक्तों को 100 की स्पीड से कुचलते हुए निकली चार पहिया वाहन...मौके पर हुई चार लोगों की मौत