खबर का असर : अवैध कब्जे पर हो रहे निर्माण को नायब तहसीलदार ने कराया बंद, अवैध कब्जे पर प्रशासन की कार्रवाई

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

मुंगेली, 06 दिसंबर 2024

एक बार फिर प्रशासन की तत्परता देखने को मिली है। स्थगन आदेश का पालन नहीं किए जाने के मामले को लेकर मुंगेली जिला नायब तहसीलदार ने शनिवार को मौके पर पहुंच अवैध निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया हैं। बता दे की बीते दिनों लगातार अवैध कब्जा के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले के गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेकर बड़ी कार्यवाही की गई।

 

 

 

 

ज्ञात हो कि नायब तहसीलदार, पटवारी और कोटवार के द्वारा मौके पर पहुंच निरीक्षण किया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को सील कर आवेदक की सभी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया। कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जाधारी द्वारा उक्त निर्माण कार्य को स्वतः ही हटा लेने की बात भी कही गई है। अवैध कब्जा का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है साथ ही बे दखली की कार्यवाही न्यायालय द्वारा की जा रही है।

Share
पढ़ें   अभ्यर्थी-राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता में कई बातों का रखना होगा ध्यान