10 May 2025, Sat 6:07:45 PM
Breaking

विकसित भारत संकल्प यात्रा: किसान ने की रिश्वत मांगने वाले पटवारी की शिकायत, निलंबन के निर्देश

प्रमोद मिश्रा

राजिम, 7 जनवरी 2024|ग्राम पंचायत तरीघाट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू का ग्रामवासियों ने बाजे-गाजे और जमकर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाया था, जहां ग्रामीण अपनी मुलभूत सुविधाओं सहित रोजगार मूलक मांगों को लेकर आवेदन किया। कार्यक्रम में एक किसान ने विधायक के सामने पटवारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए नायब तहसीलदार शशि नर्मदा को जांच कर तुरंत सस्पेंड करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तरीघाट निवासी किसान श्याम लाल साहू ने पटवारी कोमल लाल वर्मा पर 1600 रुपए की रिश्वत लेने की बात खुली मंच पर रखी। किसान ने पैसे की बात तो कह दी मगर कितने रुपए लिए उसे बोल नहीं पा रहे थे, जिस पर विधायक ने बिना डर भय बोलने को कहा। फिर किसान ने बताया कि मेरे नाम पर 5 काठा का खेत होने की जानकारी पटवारी द्वारा दिए जाने पर उन्होंने कहां था रिकार्ड दुरुस्त कर आपको जमीन मिल जाएगी। इसके चलते उनके द्वारा पैसे की मांग करने पर मेरे द्वारा गऱीबी व तंग हाल जिंदगी जीने के चलते 1600 रुपए दिया गया था.

Share
पढ़ें   Breaking : PM आवास योजना मामले में BJP करेगी बड़ा आंदोलन...प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना...इस शहर में बड़ा प्रदर्शन करेगी BJP

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed