सुकमा : 5 किलों IED बम बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 9 जनवरी 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सलीगढ़ सुकमा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों द्वारा लगाई गई IED को जवानों ने मौक पर पहुंच कर निष्क्रिय किया। बताया जा रहा है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा 15 किलो की IED लगाई गई थी। बता दें कि यह मामला किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकपल्ली कैम्प का है। इस घटना में 212 वाहिनी CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

जानकारी मुताबिक सुकमा में जवानों ने 5 किलो का आईईडी प्रशेर बरामद किया है। ये आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे। इस प्रेशर आईईडी को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है। क्षेत्र में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर लगातार कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं, सुरक्षा बल के जवान भी सर्चिंग ऑपरेशन कर नक्सलियों की साजिश नाकाम कर रहे हैं।

Share
पढ़ें   CG में BJP विधायक नहीं लेंगे विधानसभा के कार्यक्रमों में भाग : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा - 'सत्र में जरूर शामिल होंगे लेकिन विधानसभा के कार्यक्रमों में नहीं लेंगे भाग'