26 Apr 2025, Sat 10:40:49 PM
Breaking

बस्तर ब्रेकिंग- आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बस्तर एसपी का संभाला कार्यभार

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर 10 जनवरी 2024 :- बस्तर के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार आज श्री शशी मोहन सिंह ने संभाल लिया 2012 बैच के आईपीएस अफसर शशि मोहन सिंह ने बुधवार को सुबह 11 बजे पुलिस अधीक्षक बस्तर का प्रभार लिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शशि मोहन सिंह को सलामी दी गई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग समेत अन्य राजपत्रित अधिकारियों से परिचय के बाद शशि मोहन सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी स्टाफ से मुलाक़ात की।

शशि मोहन सिंह पिछले 05 वर्षों से सेनानी के पद पर बस्तर संभाग में पदस्थ हैं और पिछले 2 साल से पांचवी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जगदलपुर के सेनानी के पद पर तैनात हैं 2018 से वे 09वी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल दंतेवाड़ा में कमांडेंट का दायित्व संभाल रहे थे शशि मोहन सिंह एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं पिछले 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने रायगढ़ में भी बटालियन का कार्य भार संभाला था

 

Share
पढ़ें   डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही हैं विकास की राह पर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्योत्सव के शुभारंभ पर माओवादी आतंक के विरुद्ध अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा – "राम और कृष्ण हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक, धार्मिक स्थलों के विकास के लिए मिलकर करेंगे कार्य"

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed