महासमुंद : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सिटी मैराथन का आयोजन, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को किया रवाना

छत्तीसगढ़


प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 12 जनवरी 2024
स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा प्रवाह नवयुवक मंडल महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में 12 जनवरी को सिटी मैराथन दौड़ का आयोजन सुबह 7ः30 बजे से विशाल मेगा मार्ट परिसर बीटीआई रोड से मचेवा हेलीपेड मैदान तक किया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया जिसमें पार्षद मनीष शर्मा, तिलक साव उपस्थित रहे। मैराथन में धावकों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ शामिल हुए। जिसमें जिला बलौदा बाजार से दौलत राम दीवान व भोज राम साहू, जिला रायपुर से मनीष निषाद, राजनांदगांव से मोहित निषाद, जिला बालोद के धावक के साथ महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत गणेशपुर बसना, अछोला, खमतराई सिरपुर, कुकराड़ीह, केसलडीह, राजा सवैया खुर्द, गुडरूडीह, गढ़सिवनी, पीढ़ी, टोंगो पानीकला बागबाहरा, सोरम, सिंघी, बोकरामुडा कला, बकमा, हाड़ाबंद, मचेवा, बेमचा, भुरका, लफीनकला, बरोंडाबाज़ार, भोरिंग व नगरीय निकायों से कुल 165 धावक शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, सुरेश शुक्ला समाज सेवक, सितोश झूल्फे, खगेश तारक, नारायण तिवारी, राजेश डड़सेना, साधुराम ध्रुव, द्रोण पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये आशुतोष कुमार बिंद भिलाई जिला दुर्ग ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये द्वारिकाधीश वर्मा जिला राजनांदगांव ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये जिला बलौदा बाजार से भोजराम साहू ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 50 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार में टी शर्ट, पेन प्रदान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका परिषद के साथ भैरव भविष्य, कुबेर यदु अध्यक्ष युवा संकल्प संघ खल्लारी, रोहित बघेल, बलराम साहू, किरण कुमार साहू, मयंक दुबे, योगेश सोनवानी, गुलाब सेन, संदीप तंबोली, राहुल गुप्ता इत्यादि का सहयोग रहा। मंच संचालन कुबेर यदु व सभी का आभार व्यक्त खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने किया।

Share
पढ़ें   CM ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों से की मुलाकात : BJP ने लगाया आरोप, तो कांग्रेस ने दिया जवाब, कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील बोले : " करीना कपूर को बुला कर 4 मिनिट के लिए करोड़ो का भुगतान करने वालों को मुख्यमंत्री का कलाकारों से मिलना नागवार गुजर रहा"