मानस यज्ञ में हुआ संगीतमय सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ रावन से आए सरगम म्यूजिक की टीम ने दी सुंदर प्रस्तुति

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 20 जनवरी 2024: नगर के यज्ञ स्थल दशहरा मैदान में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त विश्व कल्याण की कामना से यज्ञ समिति बलौदाबाजार एवं नगरवासियों के सहयोग से आयोजित श्री मानस महायज्ञ के पांचवे दिन संध्या 6:30 बजे से सरगम म्यूजिक समूह के सदस्यों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं राम भजन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया टीम के संगीत समूह के सदस्यों द्वारा शानदार गीत एवं साथ में नृत्य प्रस्तुत किया गया सरगम संगीत समूह ग्रासिम विहार से आए प.बी बी मिश्रा, आर.के.मिश्रा,सुनील व्यास,मोहन सिंह बानी, सुनील त्रिपाठी,संजीव ठाकुर,सुशील तिवारी,रमेश गौतम,विपिन द्विवेदी,कीर्तन साहू,रणधीर विश्वकर्मा, भेजू राम वर्मा,दुखू राम निर्मलकर, पुरेंध निर्मालकर,दौलाल वर्मा बलौदाबाजार से राजेश साहू,सुर ओ चंदम के संचालक द्वय विजय साहू, अजय साहू ने सहयोग किया | सभी कलाकारों का यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा श्रीफल रामनामी वस्त्र भेंट कर तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया कार्यक्रम के समापन के उपरांत यज्ञ स्थल में प्रसाद वितरण किया गया |

Share
पढ़ें   CG विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन : ध्यानाकर्षण में गूंजेगा बगैर निविदा टी-शर्ट, टोपी खरीदी का मामला, साय सरकार के पहले अनुपूरक पर होगी चर्चा