खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 960 बोरा धान जब्त

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

जांजगीर, 20 जनवरी 2024। कलेक्टर के निर्देशन में फूड अफसरों द्वारा किराना दुकानों एवं जनरल स्टोर्स में छापेमारी कर 960 बोरा धान जब्त किया है। टीम ने कुल चार ठिकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान व्यवसायियों में हड़कंप मचा था। गौरतलब है कि जिले में धान की कालाबाजारी की सूचना पाकर खाद्य अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशन में टीम गठित की और ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जहां से टीम ने शुक्रवार को पहली कार्रवाई नवागढ़ के केशरवानी किराना दुकान में छापेमारी की। जिसमें 700 कट्टी अवैध धान जब्त किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई खाद्य विभाग एवं मंडी के अफसरों की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत रसौटा के लीलाराम रत्नाकर के किराना दुकान परिसर में रखे 190 कट्टी (76 क्विटल) धान जब्त की गई। जिसमें आरोपियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह तीसरी कार्रवाई कापन के रमेश कुमार गौतम पिता स्व.रामदुलार गौतम के कब्जे से 40 (16 क्विटल) कट्टी अवैध धान जब्त किया गया। वहीं चौथी कार्रवाई परसाही बाना के पटेल किराना स्टोर से 30 कट्टी (12 किंवटल) धान जब्त की गई। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि जिले 129 उपार्जन केंद्रों, से 46 लाख किंवटल धान की खरीदी की जा चुकी है। धान क उठाव की रफ्तार भी तेज कर दी ग है। कहीं भी कोचियों द्वारा अवैभ तरीके से धान की खरीदी की जा है ऐसे लोगों की सूचना पिनने त्वरित कार्रवाई की जा रही

Share
पढ़ें   CG में IAS अफसरों के तबादले : IAS अफसरों का किया गया तबादला, नम्रता जैन बलौदाबाजार जिला पंचायत CEO को बनाया गया मिशन संचालक, देखें आदेश