16 Apr 2025, Wed 8:56:40 AM
Breaking

कल रामलला होंगे मंदिर में विराजमान : CM विष्णुदेव साय माता शबरी की नगरी से देखेंगे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को, शिवरीनारायण में तकरीबन 4 घंटे रहेंगे CM

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जनवरी 2024

अयोध्या में अपने मंदिर में भगवान श्री रामलला कल विराजमान होने वाले हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भगवान के नैनों से पट्टी खोलेंगे । इस ऐतिहासिक पल को लेकर पूरे देश के साथ विदेशों में भी खुशी का माहौल है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के समय माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में रहेंगे, यहीं से लाइव टेलीकास्ट देखेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर शिवरीनारायण पहुंचेंगे और इसके बाद सीधा मंदिर जाकर दर्शन करेंगे । सुबह 11:35 से लेकर दोपहर 1:35 तक मुख्यमंत्री प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखेंगे । उसके बाद दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे ।

 

 

शिवरीनारायण पूरी तरह से सजकर तैयार

माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। माता शबरी ने भगवान श्री राम को यही झूठे बेर खिलाए थे ।

 

 

Share
पढ़ें   ‘रामराज्य युवा यात्रा‘ पहुंचेगी छत्तीसगढ़ : श्रीलंका के अशोक वाटिका से शुरु हुई है यात्रा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मिला यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण

 

 

 

 

 

You Missed