29 May 2025, Thu 6:51:32 PM
Breaking

प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या रायपुर में निकली विशाल शोभायात्रा

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 जनवरी 2024| राजधानी में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया | मरीन ड्राइव तेलीबांधा से राम मंदिर वीआईपी रोड तक जहां नजर जाए केवल लोगों का हुजूम और जय श्री राम के उद्धधोष ही सुनाई पड़ा |



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डां. पुर्णेदु सक्सेना ने सभी से आह्वान किया कि राम राज के लिए सभी प्रत्येक मंगलवार अपने निवास ऑफिस के नजदीक मंदिर में शाम 07 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करें और 22 दीप प्रज्वलित करें |
आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए राम मंदिर के मुख्य पुजारी हनुमंत लाल जी ने राम मंदिर के 550 वर्षों के संघर्ष पर लोगों को स्मरण करवाया |

शोभायात्रा में 5000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए | इस आयोजन को धर्म जागरण रायपुर समन्वय एवं राम भक्त सेना के कार्यकर्ताओं ने सफल बनाने में अपनी योगदान दी | इस अवसर पर साधु संत सहित समस्त राम भक्त मौजूद रहे |

Share
पढ़ें   विशेष-लेख : अन्नदान महादान : स्कूली बच्चों को ‘न्योता भोजन’ में मिलेगा पौष्टिक आहार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed