3 Apr 2025, Thu 10:47:43 PM
Breaking

गरियाबंद : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने टीएल प्रकरणों के त्वरित निराकरण और बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का किया शुभारंभ


प्रमोद मिश्रा
गरियाबंद, 31 जनवरी 2024
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान नए टीएल ऑनलाईन सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया। सॉफ्टवेयर को एनआईसी गरियाबंद के उप निदेशक श्री नेहरू निराला द्वारा विकसित किया गया है। टीएल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के शुभारंभ होने से टीएल प्रकरणों के निराकरण में तेजी आयेगी। साथ ही समय सीमा के प्रकरणों की बेहतर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। श्री निराला ने बताया कि सॉफ्टवेयर में विभाग प्रमुख के डैशबोर्ड में उनके विभाग से संबंधित लंबित पत्रों की सूची साथ में जन चौपाल एवं जनशिकायत के लंबित आवेदन भी दिख जाता है। ऑनलाइन टीएल सॉफ्टवेयर को संदेश ऐप के साथ इंटीग्रेशन किया गया है। जिससे विभाग को नए टीएल मार्क होते ही संदेश ऐप के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है। साथ ही पत्र का पीडीएफ फाइल भी विभाग को प्राप्त हो जाता है। इस तरह नए टीएल सॉफ्टवेयर को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। श्री निराला ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को प्रोडक्ट की तरह तैयार किया गया है। जिसे किसी भी जिला के द्वारा इंप्लीमेंट किया जा सकता है।
क्रमांक-962/रात्रे

Share
पढ़ें   स्थानीय चुनावों को लेकर BJP की बड़ी बैठक : दो दिनों तक नगरीय निकायों और पंचायतों में भगवा ध्वज लहराने बनी रणनीति, प्रदेश प्रभारी के साथ CM ने दिए पदाधिकारियों को जीत के मंत्र

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed