नारायणपुर: नक्‍सलियों ने फिर मचाया उत्‍पात, पुल निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/नारायणपुर, 2 फ़रवरी 2024|छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का काली करतूत सामने आई है. जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक जीवलापदर गांव में नक्सलियों ने निर्माण कार्यों में लगी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
सभी वाहन नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवलापदर में पुल निर्माण कार्य में लगी थी. करीब 50 की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने टैंकर, मिक्सर मशीन एवं ट्रैक्टर वाहन को आग के हवाले कर दिय. पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के एक मोटर साइकिल वाहन को भी अपने साथ ले गए है.

Share
पढ़ें   "आवास न्याय सम्मेलन": लोकसभा सांसद राहुल गांधी आज बिलासपुर में ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में होंगे शामिल, 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन