14 Apr 2025, Mon 8:31:13 PM
Breaking

BJP प्रदेश चुनाव समिति की बैठक : राज्यसभा के एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर हुई चर्चा, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश रहे मौजूद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 फरवरी 2024

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के रिक्त सीट के सन्दर्भ में रणनीतिक रूप से चर्चा की गई । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चर्चा एवं सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत 07-11 फरवरी 2024 तक गाँव चलो अभियान, 01-22 फरवरी 2024 तक स्वसहायता समूह संपर्क योजना एवं 25 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक लाभार्थी संपर्क योजना के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

 

बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, मुख्यमंत्री छ.ग. विष्णु देव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय, लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्रीगण बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, ओ.पी. चौधरी, केदार कश्यप, विधायक धरमलाल कौशिक, शालिनी राजपूत उपस्थित थे ।

Share
पढ़ें   आत्महत्या ! : छत्तीसगढ़ के इस जिले में देर रात झगड़े के बाद घर से निकली माँ-बेटी की लाश मिली रेलवे ट्रैक पर, पुलिस कर रही मामले की जांच

 

 

 

 

 

You Missed