प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 फरवरी 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित बार, रेस्टोरेंट और वाली में रायपुर पुलिस ने अचानक दबिश देकर चेकिंग की कार्रवाई की है । पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में को गई ।
जानकारी के मुताबिक ज़ुक, ऑन द रॉक, ग्रैंड इंपीरिया ,दिया कैफ़े, मोका ,मिथ्या आदि बार ,रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा बार मैनेजर को बार को नियमानुसार चलाने, नियमों का पालन करने, समय पर बंद करने, किसी प्रकार का सूखा नशा (ड्रग्स, MDMA, गोगो अन्य ) का सेवन बार मे ना हो, बार क्षेत्र के बाहर किसी प्रकार का शराब सेवन बार द्वारा ना कराया जाय के अलावा बार में बैठे लोगों को भी कानून का पालन, व्यवहार, लड़ाई और झगड़ा न करने, समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने जैसे बात लोगो को बताया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, मयंक गुर्जर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक, मनोज कुमार ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, विमल पाठक प्रशिक्षु आईपीएस, विनय सिंह ,थाना प्रभारी सिविल लाइन ,फैजुल होदा शाह थाना प्रभारी तेलीबांधा, पारेश पाण्डेय थाना प्रभारी गुढ़ियारी, मनोज नायक थाना प्रभारी मोवा एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।