उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर जिले के चरौदा एवं निलजा में संचालित रीपा केंद्रों का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़



प्रमोद मिश्रा

  रायपुर, 14 फरवरी, 2024

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के चरौदा और निलजा में संचालित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री रीपा पहुचंकर सर्वप्रथम विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली और उनसे बातचीत कर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राकृतिक रूप से बनाये जा रहे गोबर पेंट, रंग, गुलाल, हाथकरघा धागा, कलर फिनाइल, कुकीज़, बिना मैदा के स्वादिष्ट सूखा नाश्ता जैसे चकली, पापड़ निर्माण के कार्यो को भी देखा और उन्होने इसकी सराहना भी की। उन्होने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों के लिए विपणन व्यवस्था करने पर भी जोर दिया।

Share
पढ़ें   परिवहन विभाग और यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सयुंक्त रूप से की गई जाँच :13 शैक्षणिक संस्थान के 151 स्कूल बसों की जांच की गई, 11 बसो में खामी पाई गई