भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय, नेता प्रतिपक्ष महंत बोले-कांग्रेस से किसी को खड़ा नहीं करेंगे

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 फ़रवरी 2024|छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है। इस मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, यह स्पष्ट है हम अपने दल से किसी को खड़ा नहीं कर पाएंगे। हमारे पास सदन में सिर्फ 35 विधायकों का आंकड़ा है। इसलिए हम किसी को अपने दल से खड़ा नहीं करेंगे।

बता दें कि इससे पहले BJP प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप ने सीएम साय समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ दो सेट में नामांकन दाखिल किया था। दरअसल, 40 प्रस्तावकों की मौजूदगी में चार सेटों में नामांकन दाखिल किया जाता है। जिसमें से 2 हो चुके हैं, वहीं दो बाकी है।

 

 

Share
पढ़ें   'महंगाई पर हल्ला बोल' : आंदोलन के रणनीति को लेकर कांग्रेस की बैठक 22 अगस्त को, CM भूपेश बघेल के साथ मोहन मरकाम भी बैठक में रहेंगे मौजूद, 4 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस का हल्ला बोल