यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र

Exclusive Latest National

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 फ़रवरी 2024|संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2024 कल 18 फरवरी रविवार को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। गौरतलब है कि प्रथम पाली में 9.30 बजे एवं द्वितीय पाली में 1.30 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा, परिसर में मोबाईल फोन या अन्य कोई इलेक्टॉनिक क्मअपबम प्रतिबंधित होगा ।

परीक्षा 5 परीक्षा केन्द्रो में होगी। पी. जी. उमाठे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर रायपुर, जे. आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, कालीबाड़ी चौक, रायपुर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजय नगर, रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1, रायपुर, शासकीय हाई स्कूल लालपुर (एम. एम. आई हास्पिटल के पास) रायपुर में आयोजित की जाएगी।

 

 

Share
पढ़ें   CG में मानवता फिर शर्मसार : अपनी ही बेटी को पिता बनाता रहा 5 साल तक अपनी हवस का शिकार, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार