24 Apr 2025, Thu 11:44:16 PM
Breaking

बजट से एक दिन पहले अजीत कुकरेजा मेयर इन काउंसिल की सदस्यता से हटाया गया

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 फ़रवरी 2024|सामान्य सभा से पहले एक दिन पहले मंगलवार को पार्षद अजीत कुकरेजा को मेयर इन काउंसिल से हटा दिया गया है। . कल यानी बुधवार को निगम का बजट पेश होगा लेकिन ठीक उससे पहले कुकरेजा को MIC से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस संबंध में रायपुर नगर निगम की ओर से आदेश जारी हुआ है. बता दें कि अजित कुकरेजा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ा था.

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर बुधवार को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. वहीं बजट पेश होने के एक दिन पहले ही MIC से अजीत कुकरेजा हटाए गए. अब कुकरेजा के विभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब महापौर एजाज ढेबर देंगे. विधानसभा चुनाव 2023 में पार्षद अजीत कुकरेजा ने कांग्रेस से बागी होकर रायपुर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें इसमें जीत तो मिली नहीं लेकिन पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और अब एमआईसी से भी हटा दिया गया है.

Share
पढ़ें   नेक कार्य : 'SAVE OUR SOUL' संस्था ने महिला दिवस के मौके पर मिनी लैपटॉप किया वितरण, अनाथ बच्चों को पालन पोषण के साथ शिक्षा भी उपलब्ध कराती है संस्था

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed