9 Apr 2025, Wed 10:25:31 AM
Breaking

सीएम साय का न्योता भोज : जब बच्चों ने की मासूम मनुहार – सीएम सर हमसे मिलने आते रहिएगा, मुख्यमंत्री साय ने मुस्कुराकर कहा-  ये तो मेरा घर है, मैं आता रहूंगा आपसे मिलने

प्रमोद मिश्रा

 
  रायपुर, 21 फरवरी, 2024

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बगिया में बालक आश्रम शाला के बच्चों को न्योता भोज दिया। उन्होंने जमीन पर बैठ कर बच्चों के साथ भोजन किया। बच्चों को दुलार करते हुए उन्होंने अपनी थाली से मिठाई भी अपने बाजू में बैठे बच्चों अनुज और सुमित को बांट दिया और कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ना है। नन्हे बच्चे भी मुख्यमंत्री श्री साय को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित रहे और मुख्यमंत्री से कहा कि “सीएम सर हमसे मिलने और आइएगा।” मुख्यमंत्री श्री साय बच्चों की इस मासूम मनुहार पर मुस्कुराए और कहा बगिया तो मेरा घर है तो आप लोगों से मिलने तो आता ही रहूंगा।

 

Share
पढ़ें   *एलईडी लाईट, सोलर पेनल एवं सोलर एनर्जी का कार्य दिलाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने के प्रकरण में 01 अन्य आरोपी मनीष मिश्रा गिरफ्तार*

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed