9 Apr 2025, Wed 8:17:51 AM
Breaking

सुकमा में सर्चिंग के दौरान DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 24 फ़रवरी 2024: जिले के बुरकलांका इलाके में डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया. मृतक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एसपी किरण चौहान ने इसकी जानकारी दी है. बीते शुक्रवार को सुकमा जिले में ही नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की हत्या कर दी थी.

बताया गया कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है. नक्सली संगठन के पामेड़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रेस नोट भी जारी किया है. दोनों मृतक दुल्लेड़ गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है.

Share
पढ़ें   22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा , गर्भगृह में वीराजेंगे, प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed