9 May 2025, Fri 10:12:18 PM
Breaking

IND vs ENG 4th Test: टूटा है ‘बैजबॉल’ का घमंड, भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

India Vs England Test Series: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

भारत को घर में हराना आसान नहीं!

भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारतीय टीम आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. देखा जाए तो भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक भी लगाई है. दरअसल, इससे पहले भारत ने अपने घर में इंग्लैंड को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हराया था.

भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
भारत 17 फरवरी 2013 अभियान जारी
ऑस्ट्रेलिया 10 नवंबर 1994 नवंबर 2000
ऑस्ट्रेलिया 10 जुलाई 2004 नवंबर 2008
वेस्टइंडीज 8 मार्च 1976 फरवरी 1986
वेस्टइंडीज 7 मार्च 1998 नवंबर 2001
साउथ अफ्रीका 7 मई 2009 मई 2012
टीम इंडिया ने लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं
1. ऑस्ट्रेलियाः भारत ने 4-0 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2013
2. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2013
3. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (4) से जीती सीरीज, नवंबर 2015
4 .न्यूजीलैंड: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, सितंबर 2016
5. इंग्लैंड: भारत ने 4-0 (5) से जीती सीरीज, नवंबर 2016
6. बांग्लादेश: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
7. ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, फरवरी 2017
8. श्रीलंका: भारत ने 1-0 (3) से जीती सीरीज, नवंबर 2017
9. अफगानिस्तान: भारत ने 1-0 (1) से जीती सीरीज, जून 2018
10. वेस्टइंडीज: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2018
11. साउथ अफ्रीका: भारत ने 3-0 (3) से जीती सीरीज, अक्टूबर 2019
12. बांग्लादेश: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, नवंबर 2019
13. इंग्लैंड: भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज, 2020-2021
14. न्यूजीलैंड: भारत ने 1-0 (2) से जीती सीरीज, 2021
15. श्रीलंका: भारत ने 2-0 (2) से जीती सीरीज, 2022
16.ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज, 2023
17. इंग्लैंड: भारत 3-1 (5) से आगे, एक मैच बाकी

 

पढ़ें   IND vs WI: करो या मरो के मैच में आज कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, ईशान किशन को मिल सकता है मौका

इंग्लैंड टीम को भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज में पिछली जीत 2012-13 में मिली थी. यानी कि इंग्लिश टीम पिछले 11 सालों से भारत में कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ उसकी जमीन 17 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 5 में ही उसे जीत मिली है. जबकि भारत ने 9 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच 3 सीरीज ड्रॉ रही. ओवरऑल भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 36 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान भारत ने 12 सीरीज जीतीं, जबकि 19 में उसे हार मिली है. 5 सीरीज ड्रॉ पर छूटे.

देखा जाए तो इंग्लैंड और भारत के बीच अब तक कुल 135 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 34 जीते और 51 में इंग्लैंड को सफलता मिली. दोनों के बीच 50 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच कुल 68 टेस्ट मैच हुए, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 15 में जीत मिली है. जबकि भारत ने 25 टेस्ट मैच जीते. 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

रांची टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed