10 Apr 2025, Thu 4:36:06 AM
Breaking

सदन में गूंजा फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी का मामला, दोषियों पर होगी कार्रवाई, सदन में मंत्री ने दी जानकारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 फ़रवरी 2024|छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का मामला उठा है.बीजेपी विधायक आशाराम नेताम ने सदन में पूछा कि छत्तीसगढ़ के किन विभागों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अफसर नौकरी कर रहे हैं. इन मामलों को लेकर अब तक कितनी कार्रवाई की हुई है. साथ ही साथ अब तक अलग-अलग विभागों में कितने केस मिले हैं.

मंत्री ने दिया सदन में जवाब : इस सवाल के जवाब में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ”फर्जी जाति प्रमाणपत्र के कुल 232 प्रकरण सामने आए थे.जिनमें 102 मामलों में कार्रवाई लंबित है. 130 मामलों में सरकार ने कार्रवाई की है.60 प्रकरण विभाग में कार्रवाई के लिए लंबित है.33 मामले बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबित है.वहीं 6 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट में विचाराधीन है.”

विधायक ने फिर पूछा कार्रवाई पर सवाल : इस सवाल के जवाब के बाद विधायक आशाराम नेताम ने मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से जानना चाहा कि जो 102 मामलों में कार्रवाई लंबित है,उनमें किन विभागों के अफसर हैं.

फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर नौकरी मिलने पर होगी कार्रवाई: मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ”102 प्रकरण के मामले में कार्रवाई अभी नहीं की गई है.जिन विभागों के अफसरों पर फर्जी प्रमाण पत्र पेश करने के आरोप हैं,उनकी जानकारी अलग से उपलब्ध करा दी जाएगी.जिन भी लोगों ने ऐसा कृत्य किया है जांच के बाद सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. ”

 

Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस की बड़ी बैठक 27 को : JCCJ के विलय और बागियों की घर वापसी पर होगी चर्चा, कांग्रेस में वापसी के लिए बनाई गई समिति की होगी बैठक

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed