ब्यूरो रिपोर्ट
ढाका, 01 मार्च 2024|बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार (29 फरवरी) रात आग का तांडव देखने को मिला. राजधानी में एक छह मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि ढाका के डाउनटाउन इलाके में गुरुवार रात आग लगी. दमकलकर्मियों ने जिंदा बचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मॉल के भीतर से दमकलकर्मियों ने जली हुई लाशों को बाहर निकाला है. मंत्री समंता लाल सेन ने कहा कि महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 10 लोगों को ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें भी मृत घोषित कर दिया. आग लगने की ये घटना बेली रोड इलाके के शॉपिंग मॉल में सामने आई, जहां कई सारे रेस्तरां हैं.
दमकलकर्मियों ने कहा कि शॉपिंग मॉल की पहली मंजिल पर मौजूद एक फेमस रेस्तरां से आग लगने की शुरुआत हुई. इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग इस वजह से भी तेजी से फैली, क्योंकि कई रेस्तरां में गैस सिलिंडर मौजूद थे. आग लगने की वजह से कई सारे लोग इमारत के भीतर ही फंस गए. अभी तक आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो शॉपिंग मॉल में आग लगने के कारणों का पता लगाने वाली है.