16 Apr 2025, Wed
Breaking

CG में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की : धारदार हत्यार से भाजपा नेता को मारा, ईलाज के दौरान जनपद सदस्य बीजेपी नेता की गई जान

• समारोह से निकलते वक्त दिया वारदात को अंजाम

प्रमोद मिश्रा

बीजापुर, 01 मार्च 2024

 

बीजपौर जिले में लोकसभा चुनाव से पहले माओवादियों ने भाजपा नेता पर जानलेवा हमला कर दिया । जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला की धारदार हथियार से हमला कर दिया । भाजपा नेता की बीजापुर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। भाजपा नेता शादी समारोह में शामिल होने गए थे तोयनार गांव ।  समारोह से निकलते वक्त दिया वारदात को अंजाम । मामला तोयानार थाना क्षेत्र का है ।फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह घटना नक्सलियों द्वारा की गई है बताया जा रहा है ।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने पर दे रहे हैं विशेष जोर : निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा में काम सुनिश्चित कराने उच्च स्तरीय निगरानी समिति का गठन, आदेश जारी

 

 

 

 

 

You Missed