CG ब्रेकिंग : शासकीय कर्मचारियों को शुरू हुआ पुरानी पेंशन का लाभ मिलना, मृत कर्मचारी की पत्नी को शुरू हुआ पेंशन का भुगतान

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 2 मार्च 2024|छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है. सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे जिन्होंने हाल ही में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी और उन्हें 80 ऐसे कर्मचारियों की सूची सौंपी थी जिनके परिजन शासकीय कर्मचारी थे और जिनकी मृत्यु हो चुकी है और जिन्होंने पुरानी पेंशन के लिए आवेदन किया है लेकिन प्रक्रिया में देरी हो रही है उन्होंने ही आज आदेश शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना धरातल पर आ चुकी है ।



स्कूल शिक्षा विभाग के एक शिक्षक तुकाराम क्षेत्रपाल का संविलियन 1 जुलाई 2018 को हुआ था और उनकी मृत्यु 2022 में हो गई थी इसके बाद उनकी पत्नी ने पुराने पेंशन विकल्प का चयन कर आवेदन जमा किया था अब उनके आवेदन पर पीपीओ जारी होते हुए उन्हें पेंशन का भुगतान शुरू हो गया है । तुकाराम क्षेत्रपाल की सैलरी मृत्यु के समय 36200 थी अब उनकी पत्नी संध्या क्षेत्रपाल को पेंशन के तौर पर 10800 मिलना शुरू हो चुका है ।

योजना जमीन पर आने की है खुशी – विवेक दुबे

सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने कहा कि

” हमें इस बात की बड़ी खुशी है कि कुछ देर से ही सही लेकिन पुरानी पेंशन योजना धरातल पर आ चुकी है और अब यह तय हो चुका है कि छत्तीसगढ़ में 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है । मैंने ऐसे ही प्रकरणों की सूची वित्त मंत्री जी को भी सौंपी है ताकि उनमें भी कार्रवाई हो सके । अब हमारा अगला प्रयास शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने साथियों के पूर्व सेवा गणना की रहेगी ताकि जो साथी 10 साल से पहले रिटायर हो रहे हैं उन्हें भी पेंशन का लाभ मिल सके वर्तमान में मृत कर्मचारियों के परिजन को तो लाभ मिलेगा लेकिन जो कर्मचारी जीवित रहते हुए रिटायर हो जाएंगे और जिनकी कुल सेवा अवधि संविलियन उपरांत 10 साल से कम रहेगी उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा जो की विडंबना है। “

Share
पढ़ें   Video Breaking : आदिवासी समाज ने लिया शपथ...शपथ लेकर बोले-'राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे, पार्टी का प्रचार भी नहीं करेंगे'