17 Apr 2025, Thu 7:18:49 AM
Breaking

असम के काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी; हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी, दो दिवसीय दौरे में असम को देंगे 18,000 करोड़ की सौगात

ब्यूरो रिपोर्ट

गुवाहाटी, 9 मार्च 2024प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी भी की।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां उन्होंने हाथी और जीप की सवारी की।

 

अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की। इसके बाद उन्होंने उसी रेंज में जीप की सवारी का भी लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री के साथ काजीरंगा नेशनल पार्क के निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।

असम को सौगात देंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही यहां वह एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

Share
पढ़ें   जल जीवन मिशन से बदली राजादेवरी गांव की तस्वीर : ग्रामीणों को घर में मिल रहा है स्वच्छ पेयजल, जल जनित बीमारियों में आई कमी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed