पधारो रंगीलो राजस्थान : विभिन्न महिला संगठनों द्वारा “सांस्कृतिक कार्यक्रमो” का किया जा रहा आयोजन, 17 मार्च तक लगेगी रायपुर में प्रदर्शनी, हर दिन निकाली जाएगी लकी ड्रा

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 मार्च 3024

 

 

 

 

14 मार्च से रायपुर शहर में “पधारो रंगीलो राजस्थान” (प्रदर्शनी)
मध्य भारत की सुप्रसिद्ध ‘शगुन’ प्रदर्शनी प्रस्तुत “पधारो रंगीलो राजस्थान” प्रदर्शनी जिसमें शॉपिंग, राजस्थानी लोक संगीत तथा जागतिक महिला दिन के उपलक्ष में रायपुर शहर के विविध महिला संगठनों द्वारा “सांस्कृतिक कार्यक्रमो” का आयोजन किया जा रहा है । 14 मार्च से 17 मार्च 2024 तक आयोजित इस प्रदर्शनी में लाईफस्टाईल उत्पादों के स्टॉल, कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर, खादी हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, गिफ्ट आर्टिकल, हेल्थ प्रोडक्ट, फर्नीचर, होम डेकोर, फुड प्रोडक्ट के विभिन्न स्टॉल रखे जा रहे हैं ।


प्रदर्शनी मे फूड के विभिन्न स्टॉल भी रहेंगे राजस्थानी नृत्य, कालबेरियम, घुमर ईत्यादी के बेहतरीन कार्यक्रम भी रखे गये हैं, जो मुख्य रूप से राजस्थान से आये लोक कलाकार प्रस्तुत करेंगे. पहले 14 मार्च को प्रदर्शनी में आनेवाली महिला विजिटर्स को “सरप्राइज उपहार” दिये जायेंगे ।

डेली ‘लक्की ड्रॉ’ भी निकाले जायेगे. प्रदर्शनी में स्टेज की भी सुविधा रखी गई है. जहा स्थानिक अपनी प्रतिभाए प्रस्तुतीया दे सकते है. प्रदर्शनी का उदघाटन 14 मार्च को शाम 5 बजे गणमान्य अतिथियों के हाथो से किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन “हॉटेल वूड कॅसल” मैगनेटो मॉल के पास, व्ही.आय.पी. रोड, रायपुर में किया जा रहा है, यह प्रदर्शनी A/c तथा नॉन A/c है, प्रदर्शनी का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा, ‘पार्किग’ फ्री रहेगी, पहले दो दिन (ता.14 और 15 मार्च) को प्रदर्शनी मे ‘प्रवेश’ फ्री रहेगा
इस प्रदर्शनी में भेंट देकर शॉपिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ ले ऐसा निवेदन संयोजिका सौ. तृप्ती गोविंद राठी ने किया है । प्रदर्शनी को सफल बनाने में स्थानीय महिलाओं का अच्छा सहयोग मिल रहा है ।
Share
पढ़ें   Raipur: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का चौथा संभागीय सम्मेलन आज