26 May 2025, Mon 10:28:20 PM
Breaking

AICC सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने दीपक बैज को पत्र लिख छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पर 5 करोड़ 89 लाख गबन करने का लगाया आरोप

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 मार्च 2024|रामगोपाल अग्रवाल गुट ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी के कोष का 5 करोड़ 89 लाख रुपए गबन किया है। AICC सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने दीपक बैज को लिखे पत्र में यह आरोप लगाया है। अरुण सिंह सिसोदिया ने पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल द्वारा अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री की जानकारी व अनुमति के भुगतान किया गया जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट ऐप्रूवल लिया जाना जरूरी है।

विदित हो की सरकार आने के बाद भी सगठन को किसी प्रकार आर्थिक सहयोग नहीं दिया जाता था हमारे द्वारा कई बार बैठक में और प्रभारी कुमारी सैलजा से अनुरोध व मांग करने के बावजूद ब्लाक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष को 5-10 हजार मासिक सगठन के कार्य करने नहीं दिया गया पर अपने परिवार के लोगों को एक कमरे में बैटकर कार्यादेश व गवाह निजी लोगों को बनाकर भुगतान कर दिया गया, साथ ही जो रकम 10 लाख 6 लाख व 3 लाख यानि 19 लाख प्रति माह मुगतान किया गया वो वर्तमान में 10 गुना है यानि प्रति माह 20 लोगो की टीम 3 लाख में कार्य कर रही है जैसा की आपको पूर्ण विदित है।

आगे उन्होंने दीपक बैज से मांग की है कि 5 साल में ही सरकार और संगठन में मनमानी करने वाले गिरोह को पार्टी से बाहर किया जाए व हार के जिम्मेदार लोगो को सक्रिय राजनीति व पार्टी से दूर रखा जाए तभी पार्टी का उत्थान संभव है।

पढ़ें   महासमुंद : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महासमुंद अंतर्गत बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 2.20 किलोमीटर लंबाई सड़क का चौड़ीकरण की मिली स्वीकृति

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed