रायपुर रेलवे स्टेशन में GST का छापा, टीम ने केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में मारी रेड

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 मार्च 2024|: प्रदेश में एक बार फिर GST की टीम छापेमारी की खबर सामने आई हैं. जहां राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में छापा पड़ा है. जानकारी के मुताबिक GST की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में सनशाइन केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में रेड मारी है. फिलहाल जीएसटी की टीम दोनों जगह पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. वही जानकारी से पता चलता है कि सैमसंग कैटर्स के करीबी के दुर्ग स्थित ठिकाने में भी छापा पड़ा है।

 

 

 

सूत्रों के अनुसार कंपनी का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है. परिवार के अन्य दर्जनों फर्म दुर्ग के अलावा पूरे देश में फैले हुए हैं लेकिन रेलवे में इनका जुगाड़ होने के कारण इनके साथ रेलवे डिपार्टमेंट के लोग भी फल फूल रहे हैं यही कारण है कि अब तक इसकी जांच नहीं हो रही है। इस फर्म को पूर्व में जीएसटी की ओर से भी नोटिस जारी की गई थी।

Share
पढ़ें   जिम्मेदार कौन? : लोगों को पर्याप्त पानी मिले, इसलिए 9 करोड़ में बनाया एनीकट, विभाग की लापरवाही से घट रहा पानी, कन्हर नदी का जलस्तर 3 फीट घटा, 25 हजार आबादी पर जल संकट