10 Apr 2025, Thu 4:08:50 AM
Breaking

जिम करने के दौरान छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस उदित पुष्कर की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 19 मार्च 2024। जिम करने के दौरान छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस उदित पुष्कर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में देर रात भर्ती करवाया गया। वहां चेकअप व इलाज के बाद आज उन्हें राजधानी रायपुर रिफर किया गया है। बता दे आईपीएस उदित पुष्कर 2021 बैच के आईपीएस अफसर है। वर्तमान में वे जगदलपुर के सीएसपी है। आईपीएस उदित पुष्कर जगदलपुर के पुलिस ऑफिसर मैस में अकेले रहते हैं। उनकी वर्तमान में शादी नहीं हुई है। कल देर शाम वे जिम से कसरत कर वापस मेस लौटे। वहां उन्होंने करीबन रात 11 बजे अन ईजी लगने की बात स्टाफ से कही। जिसके बाद जगदलपुर मेडिकल कॉलेज उन्हें स्टाफ ले कर गया। सूचना मिलने पर एसपी शलभ सिन्हा और आईजी पी सुंदर राज भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ईसीजी और अन्य जांच में सब कुछ नार्मल पाया गया। डॉक्टरों के अनुसार हैवी वर्क आउट के चलते ऐसी स्थिति बनी। फिर भी आज आईपीएस को एहतियातन रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल रेफर किया गया है जिससे उनका कंप्लीट बॉडी चेकअप किया जा सके।

Share
पढ़ें   CM द्वारा ऐक्शन ऑन द स्पॉट : ग्रामीण ने की शिकायत, सरपंच नहीं बना रही राशन कार्ड, भेंट मुलाकात खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने बनवाया राशन कार्ड, अपने हाथों से दिया हितग्राही को राशन कार्ड

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed