26 Apr 2025, Sat 11:05:28 AM
Breaking

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 : बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए दो उम्मीदवारों ने जमा किए अपने नामांकन

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 23 मार्च 2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आयतु राम मंडावी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार के रूप में फुल सिंह कचलाम ने आज अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया।  


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को की जाएगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

 

Share
पढ़ें   भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला: EOW ने शुरू की जांच, जल्द हो सकती है FIR और गिरफ्तारी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed