10 Apr 2025, Thu 7:26:20 AM
Breaking

कवासी लखमा पर FIR दर्ज : लोगों को पैसे देने की तस्वीरें हुई थी वायरल, आचार संहिता के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है ।

 

दरअसल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है । उनके साथ कांग्रेस के जगदलपुर शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य पर भी FIR दर्ज की गई है । दरअसल, बीते रविवार के दिन कवासी लखमा कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने के बाद रायपुर से जगदलपुर आए हुए थे । इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया था, इसके बाद कवासी लखमा अपने कार्यकर्ताओं के साथ दंतेश्वरी मंदिर दर्शन किए, दर्शन के बाद मंदिर के सामने जलने वाली जोड़ा होलीका के पास लखमा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे ।

होलिक दहन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री कवासी लखमा द्वारा कुछ लोगों को पैसे दिए जा रहे थे । कवासी लखमा की पैसे बांटते हुए तस्वीर वायरल हो गई जिसके बाद मीडिया में छपी रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए बस्तर जिला प्रशासन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है और कवासी लखमा के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है ।

Share
पढ़ें   CG BREAKING: सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए दोबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ST वर्ग के पुरुषों को मिली शारीरिक मानकों में छूट, अब 25 दिसंबर तक करें आवेदन!

 

 

 

 

 

You Missed