CG के 6 नए जिलों में बनेगी जिला पंचायत : नए जिला पंचायतों की सीमाएं तय, 10 दिन के भीतर कर सकते हैं दावा-आपत्ति, यहाँ भी होंगे चुनाव

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ में नवगठित छह जिलों में जिला पंचायत स्थापना की तैयारी है। इन नए जिलों में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, सक्ती और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शामिल हैं। सरकार ने इन जिलों की जिला पंचायतों के लिए सीमा का निर्धारण कर दिया है। इस संबंध में दावा आपत्ति 10 दिनों के भीतर मंगाई गई है। दावा आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई के लिए बाद में तारीख तय की जाएगी। इसी बीच यह संभावना भी दिख रही है कि इस साल के अंत में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायतों के चुनाव इन नव गठित जिला पंचायतों में भी होंगे।

 

 

 

नए जिला पंचायतों में शामिल होंगे ये क्षेत्र
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पेंड्रारोड, मरवाही, पेंड्रा तहसील, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, बिलाईगढ़ और भटगांव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिले में खैरागढ़- गंडई, छुईखदान, और साल्हेवारा तहसील, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में मोहला, मानपुर, औंधी, खडगांव, अंबागढ़ चौकी तहसील, सक्ती जिले में सक्ती, मालखरौदा, जैजेपुर, बाराद्वार, डभरा, अडभार तहसील, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी केल्हारी, भरतपुर, कोटाडोल, खड़गवां तहसील शामिल हैं।.

राज्य सरकार द्वारा नए जिलों में जिला पंचायतों के गठन की प्रक्रिया को लेकर ये संभावना बनती दिख रही है कि इस साल के अंत में होने वाले राज्य में त्रिस्तरीय जिला पंचायतों के चुनाव में इन नवगठित जिला पंचायतों में भी चुनाव कराए जा सकते हैं हालांकि राज्य शासन द्वारा अभी इस संबंध में कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

Share
पढ़ें   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में किया संबोधन, कहा—विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व में राज्य की प्रगति को सराहा