रेलवे ने बदला नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम, जानें नए शेड्यूल, रूट और स्टॉपेज की डिटेल

Exclusive Latest National

ब्यूरो रिपोर्ट

रेलवे न्यूज़, 27 मार्च 2024|| भारतीय रेलवे ने देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के शेड्यूल को रिवाइज कर दिया है। नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी, कटरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम बदला गया है। देश के सबसे बड़े नेशनल ट्रांसपोर्टर ने ट्रेन संख्या 22440, श्री माता वैष्णों देवी, कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल बदला है। अब यह ट्रेन अपने पिछले शेड्यूल टाइम से 5 मिनट पहले रवाना होगी।

नॉर्दर्न रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘आम लोगों को सूचित किया जाता है कि ऑपरेशन कारणों के चलते ट्रेन संख्या 22440 श्री माता वैष्णों देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय 18 मार्च 2024 से बदल गया है।’ रेलवे ने आगे बताया, ‘ट्रेन संख्या 22440 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा से दोपहर 3 बजे की जगह 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और 4 बजकर 13 मिनट की जगह 4 बजकर 8 मिनट पर जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन जम्मू तवी से 4 बजकर 15 मिनट की जगह 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। जम्मूतवी से आगे इस स्टेशन की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’

भारत की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू और कश्मीर को राजधानी दिल्ली से जोड़ती है। यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी, कटरा जाती है। इस ट्रेन को नॉर्दर्न रेलवे (NR)ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेन्टेन किया जाता है। राजधानी दिल्ली से वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आवाजाही का बड़ा जरिया है।

 

 

 

ट्रेन संख्या 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार रेलवे स्टेशन, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी पर रुकती है।

पढ़ें   विश्व आदिवासी दिवस : सामाजिक समरसता में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 40 करोड़ रूपये के 126 विकास कार्यों का CM ने किया लोकार्पण-शिलान्यास

ट्रेन संख्या 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलती है। बुधवार को यह ट्रेन ऑपरेशनल नहीं है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं और इसमें एसी चेयर कार व एग्जिक्युटिव चेयर कार के विकल्प मिलते हैं।

आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरुआत 3 अक्टूबर 2019 को गृह मंत्री अमित शाह और तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल ने हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन के कोच, देश में ही चेन्नई स्थित इंटीगरल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाए गए हैं।

Share