प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 अप्रैल 2025
आतंकवादी हमलों के विरोध में रायपुर के चंगोराभाटा क्षेत्र में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा। कर्मा चौक इलाके में लोगों का गुस्सा सड़कों पर साफ नजर आया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के झंडे सड़क किनारे लगाए गए और पूरा क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
हाथों में तिरंगा थामे, दिलों में जोश भरे लोगों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय नागरिकों ने साफ कहा कि आतंकवाद को संरक्षण देने वालों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।
प्रदर्शनकारियों ने जोर देते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि देश के खिलाफ किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूरा चंगोराभाटा आज एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा हो गया है। कर्मा चौक से उठी आवाज अब रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गूंज रही है — कि भारत अब आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा।