बस्तर लोकसभा सीट के लिए 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए 18 नामांकन पत्र, आज से जारी होगी दूसरे चरण की अधिसूचना

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 मार्च 2024|: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की बस्तर लोकसभा सीट लिए नामांकन के आखिरी दिन 12 अभ्यर्थियों ने कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

 

 

 

बता दें पहले चरण के चुनाव के लिए बस्तर संसदीय सीट से बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, हमर राज पार्टी के अलावा निदर्लीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।

Share
पढ़ें   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा सांसद पद से इस्तीफा, बोले : "संसद में की गई साधना का लाभ छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में समर्पित"