प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 01 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए पार्टियों में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में आज बीजेपी घोषणा पत्र समिति की अहम बैठक है। जिसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं । घोषणा पत्र समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सुबह 11:00 बजे पार्टी कार्यालय में लेंगे ।
इस समिति में कुल 27 लोग होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं निर्मला सीतारमन को समिति का संयोजक जबकि पीयूष गोयल का इस समिति का सह-संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा इस समिति में 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
समिति के सदस्यों में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, विष्णुदेव साय, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर इस समिति के सदस्य हैं।