13 Apr 2025, Sun 2:48:24 PM
Breaking

लोन वर्राटू के तहत 2 नक्सली मिलिशिया व सीएनएम सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

प्रमोद मिश्रा

दंतेवाडा, 3 अप्रैल 24|। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य गंगा मड़काम पिता हड़मा मड़कामी निवासी सुकमा नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा एवं नीलावाया पंचायत सीएनएम सदस्य आयतु मड़काम पिता जोगा मड़काम निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा ने आज 02 अप्रैल को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ 111 वाहिनी और थाना अरनपुर की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित दोनो नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा। विदित हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 174 ईनामी नक्सली सहित कुल 688 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Share
पढ़ें   CG में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज : गैर इरादतन हत्या का केस हुआ दर्ज, कर्मचारी की करेंट की चपेट में आने से गई थी जान

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed