13 May 2025, Tue 10:02:51 PM
Breaking

CG: नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर भड़के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा –  मोदी जी के चरण छूने के लिए इन्हें सोचना पड़ेगा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर/ राजनांदगांव, 3 अप्रैल 2024|।  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के विवादित बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने राजनांदगांव जिले में एक सभा के दौरान पीएम मोदी और उद्योगपति नवीन जिंदल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

 

महंत की टिप्पणी को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, यह तर्क का विषय नहीं है, मोदी जी के चरण छूने के लिए भी इन्हें सोचना पड़ेगा, पहले भी मोदी जी के बारे में ऐसी बातें कही गईं, लेकिन उसके बाद मोदी जी का व्यक्तित्व और निखर कर सामने आया है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, जो लोग इस तरह का बयान देते हैं, उनकी असलियत जनता समझ गई है। उनके इस बयान के आधार पर भाजपा को अधिक वोट मिलने वाले हैं। उन्होंने जो कहा उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।

दरअसल, राजनांदगांव में सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि, उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। ऐसा भूपेश बघेल कर सकते हैं या फिर देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जीताकर दिल्ली भेजना चाहिए। वहीं मंत्री उद्योगपति नवीन जिंदल को लेकर कहा था कि, इन जैसे नेताओं को जूता मारना चाहिए।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : प्रॉमिस डे के दिन सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में मारी युवती को गोली, युवती ने मौके पर ही तोड़ा दम

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed