CG के शशांक सिंह ने गुजरात के हाथों से छीनी जीत : 29 गेंदों पर खेली 61 रन की धमाकेदार पारी, हारी हुई बाजी में पंजाब को दिलाई बेहतरीन जीत

Exclusive Latest खेल बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

खेल डेस्क/अहमदाबाद, 04 अप्रैल 2024

अहमदाबाद के मैदान में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने आज पंजाब को हारी हुई बाजी में जीत दिलाकर सबका दिल जीत लिया । शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन की बेहतरीन पारी खेली । शशांक सिंह की इस पारी के बदौलत ही पंजाब ने 200 रन के स्कोर को 1 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया और तीन विकेट से गुजरात टाइटंस को उसी के मैदान में पटखनी दे दी । इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए शशांक सिंह को मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार मिला ।

 

 

कौन हैं शशांक सिंह?

शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर 1991 को हुआ था ।एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं । उन्होंने अपनी लिस्ट ए में पदार्पण 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में किया था ।

 

Share
पढ़ें   IPS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग : 2022 के इन चार IPS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, इन शहरों में मिली जिम्मेदारी