प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 08 अप्रैल 2024
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिधौरी पुलिस ने शराब के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, द्वारा जिले में चलाए जा रहे सभी प्रकार के नशे के खिलाफ, विशेष अभियान ‘सृजन’ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी निरीक्षक के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घटमडवा डेरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भारी मात्रा में रखा गया है, कि सूचना पर कल थाना गिधौरी से थाना प्रभारी निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक पीलाराम, नरेश खूंटे, आरक्षक जगराम लहरे, सुजीत तंबोली, रामलाल, विजय मिलन की टीम द्वारा घटमडवा डेरा में रेड कार्यवाही किया गया।
कार्रवाई में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल ₹9000 कीमत मूल्य का 900 किलोग्राम अवैध महुआ लहान पास, बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते बताया कि आरोपी ननकी उर्फ दिलीप गोंड पिता भीम गोंड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम घटमडवा से 24 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4800 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।