28 Apr 2025, Mon 5:40:32 AM
Breaking

राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 10 अप्रैल 2024। लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के बीच कांग्रेस द्वारा नारी न्याय योजना के लिए आवेदन फार्म भरवाने के मामले में चुनाव आयोग ने राजनांदगांव शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। आचार संहिता लागू होने के दौरान फार्म भरवाने को अवैध बताते हुए भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर आयोग ने छाबड़ा से जवाब मांगा है।

 


बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिवर्ष एक लाख रुपए दिए जाने का वादा किया गया है। आचार संहिता के लागू होने के बीच कांग्रेस के इस पहल पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। इसी आधार पर छाबड़ा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब देने के बाद आयोग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ के साथ 5 राज्यों में आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान : आदर्श आचार संहिता आज से हो जाएगी लागू, 12 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed