प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 अप्रैल 2024
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है । कांकेर से विधायक और संसदीय सचिव रहे शिशुपाल शोरी आज शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले हैं ।
शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश की बात कही है। शिशुपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है ।
शिशुपाल का सफर
शिशुपाल शोरी का जन्म 8 अगस्त 1954 को कांकेर जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत डुमाली में हुआ था। 1972 में नरहरदेव स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। 1983 में मध्यप्रदेश के उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद राज्य सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवा में आए। 2007 में वे दंतेवाड़ा कलेक्टर बनाए गए। 2013 में आईएएस की नौकरी छोड़ दी। कांग्रेस का दामन थाम राजनीति में आ गए। 2014 में कांग्रेस से कांकेर लोकसभा के लिए टिकट मांगी। लेकिन टिकट नहीं मिली, फिर भी कांग्रेस के साथ काम करते रहे। उन्हें 2018 में कांग्रेस ने कांकेर से टिकट दिया। जीतने के बाद विधायक बने ।