क्या इस लूट के भी आरोपी पकड़ में नहीं आएंगे? : ‘कटगी’ में हुए लाखों रुपए की लूट के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर, बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े हुई थी लूट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा
कटगी, 19 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कटगी में दिनदहाड़े हुई लाखों रूपये को की लूट का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है । स्मार्ट पुलिसिंग का दावा करने वाली जिले की पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ पाने में सफल नहीं हो पाई है । ऐसे में 9 अप्रैल को दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूट के आरोपियों के पकड़ में नहीं आने पर अब कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं । यह सवाल लगातार उठा रहा है कि कटगी के साथ क्षेत्र में हुए कई मामलों की तरह क्या इस लूट के भी आरोपी पुलिस की पकड़ में कभी नहीं आयेंगे? क्या दिन बीतने के साथ मामला शांत हो जायेगा और लोग इस घटना को भी अतीत की घटना समझकर भूल जायेंगे? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई ऐसे मामले हैं जिनपर वर्षों बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है । अगर बात करें ऐसे मामलों की तो कटगी के उसी शराब दुकान में हुई चोरी की घटना है, जो तकरीबन दो वर्ष पहले हुई थी । तकरीबन 10 माह पहले कटगी से 4 किलोमीटर दूर ग्राम झबड़ी में सरकारी शिक्षक के घर में हुए लाखों रूपये के जेवरात की चोरी के आरोपी भी पुलिस की पकड़ में अब तक नहीं आ पाए हैं । ऐसे में सवाल खड़े होता है कि आखिर स्मार्ट पुलिस क्यों आखिर आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है? आपको बताते चलें कि कटगी में इससे पहले भी ग्रामीण बैंक में लूट के साथ एक सोने – चांदी के व्यापारी के किराए के मकान के घर में डकैती की घटना भी घटित हो चुकी है ।

पढ़ें   CG में आदिवासी से ईसाई धर्म मानने वाले 17 लोगों की हुई घर वापसी : बीमारी से ठीक होने का लालच देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन, लोगों ने पैर धोकर समाज में किया स्वागत

ग्रामीणों में चर्चा – ‘आखिर पकड़ म आही की नहीं चोर’

 

 

 

ग्राम पंचायत कटगी में लूट, डकैती, मर्डर, चैन स्नेचिंग के साथ चोरी की बहुत सारी घटनाएं घटित हो चुकी है । कटगी के लोगों में यह चर्चा आम रहती है कि कटगी में चोरी करने वाले चोर पुलिस की पकड़ से बाहर ही रहते हैं । ऐसे में जब इस लूट की घटना को भी 10 दिन बीत गए, तो एक बार फिर यही चर्चा होने लगी है कि कटगी में लूट करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे ।

थाना प्रभारी ने क्या कहा था?

कसडोल थाना के प्रभारी परिवेश तिवारी ने 9 अप्रैल घटना के दिन कहा था कि जल्द ही पुलिस की पकड़ में आरोपी होंगे । लेकिन, अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं ।

Share