रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उसके बेटे को ED की टीम ने लिया हिरासत में : शराब मामले में 5 घंटे EOW कार्यालय में पूछताछ के बाद ED ने लिया हिरासत में, आबकारी मामले में होगी पूछताछ

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 अप्रैल 2028

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाले मामले को लेकर ED की टीम ने रिटायर IAS अनिल टुटेजा और उसके बेटे यश टुटेजा को हिरासत में लिया है । दरअसल, आज EOW की टीम ने अनिल टुटेजा और यश टुटेजा से बयान लिया है । दोनों से पूछताछ लगभग 5 घंटे तक चली है ।

 

 

 

आज ईडी की टीम ने ACB-EOW के ऑफिस के पास से हिरासत में लिया है। बता दें कि आबकारी मामले में हुई फ्रेश FIR में अनिल और यश टुटेजा का नाम शामिल है। दरअसल, IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा गुरुवार को आबकारी मामले में अपना बयान दर्ज करवाने ACB-EOW के ऑफिस पहुंचे थे। ईडी की टीम भी यहां पहुंची हुई थी। बाहर आते ही दोनों को ईडी की टीम ने पकड़ लिया।

 

Share
पढ़ें   वृद्ध सुमरिता बाई को हर माह मिलेगा निःशुल्क राशन : CM विष्णुदेव साय ने बुनियादी सुविधा से जुड़े विषयों पर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन को दिए निर्देश