प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 22 अप्रैल 2024
आजाद भारत में ऐसा पहला मौका होगा गांधी परिवार का कोई भी सदस्य कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं दे पाएगा । अगर आपको लगता है कि आपने पढ़ने में कोई गलती कर दी, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है । दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तीनों नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में मतदाता हैं। आजादी के बाद जितने भी चुनाव हुए उसमें पहली बार ऐसा हो रहा है कि नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जा रहा है।
नई दिल्ली सीट AAP के खाते में गई है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती उम्मीदवार हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के नेता इस बार कांग्रेस के बदले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल सकते हैं।
पीएम मोदी ने जमकर कोसा – ‘कांग्रेस की ऐसी दुर्गति होनी ही थी’
आज इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान से हुंकार भरी । उन्होंने कहा कि आजाद भारत में ऐसी स्थिति पहली बार बनी है कि शहजादा का परिवार ही कांग्रेस को वोट नहीं दे पा रहा है । मोदी ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी दुर्गति तो होनी ही थी ।
इतिहास
इस बार बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पहला चुनाव साल 1952 में किसान मजदूर प्रजा पार्टी की नेता सुचेता कृपलानी ने जीता था। इसके बाद 1957 में वह दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर चुनी गईं। उनके बाद यहां से भारतीय जनसंघ के बलराज मधोक निर्वाचित हुए। छठी लोकसभा के लिए यहां से जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुने गए। वह 1980 में यहां से बीजेपी के सांसद बने।