9 May 2025, Fri 7:13:24 AM
Breaking

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को जरुर लगाएं ये भोग, सुख-समृद्धि और आरोग्य का मिलेगा आशीर्वाद

हनुमान जयंती विशेष। देशभर में हनुमान जयंती का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल हनुमान जयंती उत्सव का आयोजन चैत्र मास की पूर्णिमा को किया जाता है, जब हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस बार, हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को होगी। हनुमान जी, श्री राम के परम भक्त, चिरंजीवी माने जाते हैं। हनुमान जी की भक्ति से कहा जाता है कि सभी प्रकार के भय, रोग, दुःख, और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है।

 

हनुमान जयंती सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि साहस, शक्ति और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। भगवान हनुमान हमें सिखाते हैं कि हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए, बुराई का विरोध करना चाहिए और हर परिस्थिति में हार न माननी चाहिए। हनुमान जी भाव के भूखे हैं, इसलिए सच्चे मन से की गई भक्ति उन्हें प्रसन्न करती है। लेकिन हनुमान जयंती के अवसर पर कुछ खास चीजों का भोग लगाने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान को लगाएं इन चीजों का भोग

मीठी बूंदी
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भक्त भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसाद (भोग) चढ़ाते हैं। मीठी बूंदी न सिर्फ एक स्वादिष्ट व्यंजन है, बल्कि यह हनुमान जी को भी सबसे अधिक प्रिय भोग माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती पर मीठी बूंदी का भोग लगाने और प्रसाद को परिवार और जरूरतमंदों में बांटने से बिगड़े काम बन जाते हैं और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है। यदि संभव हो तो बंदरों को भी मीठी बूंदी खिलाएं। बंदरों को हनुमान जी का बहुत प्रिय माना जाता है।

पान का बीड़ा
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हुए उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करना एक विशेष महत्व रखता है। कलियुग में, हनुमान जी को सबसे प्रभावशाली देवता माना जाता है। जो भक्त उन पर सच्ची श्रद्धा रखते हैं, वे हर पीड़ा से मुक्ति पाते हैं। इसलिए, हनुमान जयंती के दिन, बजरंगबली को मीठा पान का बीड़ा चढ़ाना शुभ माना जाता है। यदि आपके मन में कोई कठिन कार्य है या कोई समस्या है जिसका समाधान आप स्वयं नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप भगवान हनुमान को पान का बीड़ा अर्पित करके उनसे प्रार्थना कर सकते हैं। यदि आप किसी शत्रु से परेशान हैं, तो हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करके उनसे रक्षा प्राप्त कर सकते हैं। पान का बीड़ा भगवान हनुमान के प्रति आपकी सच्ची श्रद्धा का प्रतीक है।

पढ़ें   रायपुर एवं अटल नगर नवा रायपुर के लिए 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित

गुड़-चना
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भगवान हनुमान को गुड़-चना का भोग अर्पित करना विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि भगवान हनुमान को मीठा बहुत पसंद है और गुड़ उनका अत्यंत प्रिय भोग है। गुड़-चना में चने भी होते हैं, जो बजरंगबली को वीरता और शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि गुड़-चना का भोग लगाने से मंगल और सूर्य ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं। हनुमान जी मंगल ग्रह के स्वामी हैं और सूर्यदेव के पुत्र गरुड़ जी के वाहक हैं।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed